सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते है। इसके लिए हीटर,लकड़ी,अंगीठी से तपन लिया जाता है,लेकिन ये सुविधाएं लोगों के जीवन पर भारी पड़ जा रही है। ऐसा ही दिल दहाल देने वाली घटना करनाल से निकलकर सामने आई है,जहां दम घुटने से दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि जिले के तरावड़ी चौधरी में ठंड से बचने के लिए एक परिवार के लोग रात में अंगीठी जलाकर सोए हुए थे। इस दौरान खिड़की बंद होने दम घुटने लगा और 8 महीने की बच्ची और उसके 14 वर्षीय मामा की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।