गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से अगवा हुए तीन छात्र हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में मिल गए है। दरअसल यह तीनों छात्र घर से घूमने के लिए निकले थे और फिर रस्ता भटक कर गढ़मुक्तेश्वर पहुंच गए, जहां उन्होंने पूरी रात बिताई। वहीं, एक बच्चे ने किसी अनजान नंबर से अपनी फैमिली को काॅल की, उसी नंबर को ट्रेस कर पुलिस बच्चों तक पहुंच गई। पुलिस ने तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर उनकी फैमिली को सुपुर्द कर दिया है।
जानें क्या था मामला?
बता दें कि जिले के वेव सिटी थाना क्षेत्र के गांव सादातनगर निवासी यश नागर, विशाल नागर और यीशू नागर शनिवार शाम करीब छह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। वहीं, काफी तलाशने के बाद जब बच्चे नहीं मिले तो सोमवार सुबह छात्र यश नागर के पिता रविंद्र कुमार ने तीनों के अपहरण का मुकदमा थाना वेव सिटी में दर्ज कराया। मामले को गहनता से लेते हुए पुलिस तुरंत जांच में जुटी गई।
पुलिस ने एक कॉल से किया ट्रेस
इसी दौरान एक बच्चे ने किसी अनजान नंबर से अपनी फैमिली को कॉल की। इसके बाद उसी नंबर को ट्रेस कर पुलिस बच्चों तक पहुंच गई। वहीं, छात्रों ने बताया कि रस्ता भटक कर वह गढ़मुक्तेश्वर पहुंच गए थे। इस कारण रात उन्होंने ब्रजघाट पर ही बताई। बताया जा रहा है कि छात्र परिजनों को बर्थडे पार्टी में जाने की बात कह रहे थे, लेकिन फैमिली के मना करने पर तीनों चुपके से बाइक लेकर कहीं निकल गए और रातभर घर वापस नहीं आए।
क्या कहती है पुलिस?
इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए पांच टीमें लगाई गई थीं। इसी दौरान मुखबिर के जरिए पता चला कि तीनों बच्चे हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर इलाके में हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर वापस लाकर उनकी फैमिली को सुपुर्द कर दिया गया है।