दिल्ली पुलिस ने ‘नमस्ते गैंग’ के सरगना को गिरफ्तार करने का मंगलवार को दावा किया है। यह गिरोह लोगों से लोगों से लूटपाट करने से पहले हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करता है।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला चांद मोहम्मद (35) बुजुर्ग लोगों को उनके किसी संबंधी का परिचित या दोस्त बनकर निशाना बनाता था और उनके गहने लूट ले जाता था।
पुलिस ने बताया कि चांद मोहम्मद ने 2017 के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में ऐसे 100 से अधिक अपराधों को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने शिकारों को हाथ जोड़कर नमस्कार करता था और उनके पैर छूकर आशीर्वाद मांगता था। इसके बाद वह धोखे से उनसे उनके गहने मांग लेता था और फिर वहां से फरार हो जाता था।
इसके साथ ही पुलिस ने फरीदाबाद के ही रहने वाले दिनेश कुमार सोनी नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जो चांद मोहम्मद से कथित तौर पर चोरी की वस्तुएं खरीदता था।
पुलिस के मुताबिक, 17 अक्टूबर को 70 वर्षीय एक महिला ने इस बारे में शिकायत की थी, तब मामला प्रकाश में आया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने करीब 60 लाख रुपये तक के गहने चुराए, लेकिन ज्यादातर पैसा वह जुए में हार गया।