बगहाः बिहार के बगहा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर गन्ना लदा ट्रक पलटने से 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 से 3 लोगों के ट्रक के अंदर दबे होने की खबर हैं। बताया जा रहा है कि गन्ना लदा ट्रक ओवरलोड था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है।
श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, घटना बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा रतवल मुख्य सड़क मार्ग पर कारखाना टोला के समीप की है। बताया जा रहा है कि गन्ना लदा ट्रक चीनी मिल के लिए लाए जा रहा था। इसी बीच ट्रक पलट गया और श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे 5 से 7 लोग ट्रक के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से गन्ने को हटाया गया। इस हादसे में सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विजय बांसफोर की 30 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी, 2 पुत्री बुची (8) और नेहा (5) की और विजय के भाई लालबाबू बांसफोर का पुत्र लाली के रूप में हुई हैं। अभी गन्ने के अंदर कितने लोग दबे हुए है इसका पता नहीं चल पाया है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं बताया जा रहा है कि गन्ना लदा ट्रक ओवरलोड था, जिसके कारण से हादसा हुआ है। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क के किनारे गन्ने को हटाया जा रहा है। गन्ना में कुछ और लोगों के दबे होने की सूचना मिल रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।