बाकडी वन चौकी से बंदूक लूट कांड मामले (gun loot massacre case) में 8 नामजद आरोपियों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना नेपानगर वन परीक्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले 17 बंदूक और 652 कारतूस तालाब के पास बरामद की थी। 28 नवंबर की शाम चौकीदार से हाथापाई करके आरोपियों ने बंदूक लूट कांड को अंजाम दिया था। इस बात की जानकारी एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी थी।
सुरक्षाकर्मी और पत्नी के साथ की थी मारपीट
बुरहानपुर एसपी (burhanpur sp) राहुल कुमार के निर्देशन और एसडीओपी यशपाल सिंह के मार्गदर्शन में नेपानगर पुलिस ने बाकड़ी वन चौकी में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि रात में वन चौकी बाकड़ी में 15-20 लोगों ने चौकी के सुरक्षाकर्मी भोला बारेला और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और चौकी के शस्त्रागार की अलमारी में से17 बंदूकें और कारतूस लूटकर ले गए।
सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज
सुरक्षाकर्मी भोला बारेला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नेपानगर थाने में अपराध क्रमांक 832/22 धारा 395,397 भादवि का दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम को 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।