बिहार के बक्सर जिले में बाबा भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस से एक दिन पहले शहर के स्टेशन रोड पर बाबा साहब की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने आंशिक क्षति पहुंचाते हुए हाथों की उंगली तोड़ दी। जानकारी मिलते ही आसपास से लोग इकट्ठा हुए और आक्रोशित लोगों ने रोड पर जाम कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बाबा भीम राव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस से एक दिन पहले शहर के स्टेशन रोड के बाबा चौक पर भीमराव अंबेडकर के कार्यक्रम होने वाले हैं, जहां आयोजकों ने हमें सूचना दी कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है। बहुत जल्द ही हम लोग असामाजिक तत्वों को ढूंढ निकालेंगे। सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि हमारे संविधान निर्माता का कार्यक्रम है। उस कार्यक्रम में कोई खलल न हो इसके लिए हम तैयार हैं, और जिसने भी यह कार्य किया होगा। उसका मूल मकसद यही होगा कि कल होने वाले कार्यक्रम में हम लोग खलल डालें, जहां वह कार्यक्रम हम लोग बाधित नहीं होने देंगे। एफआईआर दर्ज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग थे जो रोड जाम किए थे। सूझबूझ का परिचय देते हुए जाम को हटा दिया गया।
बता दें कि घटनास्थल पर मौजूद जिला परिषद सदस्य रिंकू यादव ने जांच की मांग की और कहा कि यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है, जिसकी जांच होनी चाहिए।