भारत की तरह खुद को सच्चा दोस्त बताकर पाकिस्तान रूस से सस्ते तेल की मांग कर रहा था। मगर रूस ने उसे यह कह कर मना कर दिया कि वह पहले से जो कमिटमेंट कर चुके हैं वो पूरा करेगें। रूस ने पाकिस्तान की मांग को अस्वीकार कर दिया।
रूस ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान सस्ता तेल खरीदने के लिए रूस गया था, लेकिन रूस ने उसे बैरंग लौटा दिया है। भारत की तरह कच्चे तेल में छूट की उम्मीद को लेकर रूस गए पाकिस्तान को यह कहकर रूस ने लौटा दिया कि सारे तेल के लिए पहले ही सौदा हो चुका है और उसके पास पहले से जो कमिटमेंट है, वो उन्हे पूरा करेगा। रूस ने कहा कि आपको वही रेट मिलेगी जो दूसरों को मिल रही है।
वित्त मंत्री ने रूस से सस्ता तेल खरीदने की कही थी बात
रिपोर्ट के अनुसार, वार्ता बिना किसी ठोस नतीजे के खत्म हो गई। रूस ने साफ कहा कि वह दूसरे देशों को जिस कीमत पर तेल बेचता है, उसी कीमत पर पाकिस्तान को देगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा था कि पाकिस्तना जल्द ही रूस से सस्ता क्रूड ऑयल खरीद सकता है।