राजधानी में तनू हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने निजी बैंक की महिला कर्मचारी की ओडिशा में बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए जंगल में युवती के शव को जला दिया था। छत्तीसगढ़ और ओडिशा की पुलिस टीम ने हत्यारे प्रेमी सचिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह कोलकाता भागने की फिराक में था। कोलकाता भागते समय पुलिस ने उसे समलेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया।
दिल्ली का श्रद्धा मर्डर केस अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि छत्तीसगढ़ की एक युवती के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसको सुनकर आपका दिल दहल जाएगा। जहां कोरबा निवासी 26 साल की तनू कुर्रे रायपुर के एक्सिस बैंक की मोवा ब्रांच में नौकरी कर रही थी। उसकी मुलाकात उड़ीसा बलांगीर के कारोबारी सचिन अग्रवाल से हुई और मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 3 साल तक दोनों के बीच बहुत ही मधुर संबंध रहे।
युवक सचिन बलांगीर से कारोबार के सिलसिले में रायपुर आता था और उसके रिश्तेदारो का घर पॉम ब्लाजियो सोसाइटी में था जहां सचिन अग्रवाल आकर रुकता और मृतका से मुलाकात करता था। लेकिन 21 नवंबर 2022 को तनु कुर्रे बैंक से घर नहीं पहुंची और मोबाइल नहीं उठाने से परेशान उसके परिजन कोरबा से रायपुर पहुंचे लेकिन तनु कुर्रे अपने शंकर नगर में पीजी में नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास पतासाजी की तो पता चला कि तनू घर ही नहीं पहुंची है जिसको सुनकर परिजन परेशान होकर पंडरी थाने पहुंचे और अपनी बेटी के गायब होने की सूचना दी। जिसे पुलिस ने 22 नवबंर को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की तलाश शुरू की। इसी बीच उड़ीसा के बलांगीर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल में एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली जिसकी पहचान तनू कुर्रे के रूप गई