गत चार नवंबर को अल सुबह सैर के निकले व्यक्ति कुलवंत की उसके दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। बाद में घायल ने रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। ब्लाइंड मर्डर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है।
गाली बर्दाश्त नहीं हुई तो कर दी थी साथी की आग लगाकर हत्या
आरोपियों ने कबूला है कि कुलवंत उसे अपराधी कहते हुए मां-बहन की गंदी गालियां देता था। जो बर्दाश्त नहीं हुआ और दोस्तों के साथ उसकी हत्या करने की प्लानिंग बनाई थी। उसके बाद उसकी आग लगाकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। वहीं हत्या मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया था आरोपी
एसपी दीपक गहलावत ने बताया कि मुख्य आरोपी गांव इमलोटा ननिवासी सांतून उर्फ जर्मनी एक हत्या के केस में जमानत पर आया हुआ था। इसी दौरान दाेस्तों के साथ कुलवंत की रेकी की और चार नवंबर को सैर पर जा रहे कुलवंत पर पैट्रोल डालकर आग लगाकर फरार हो गए थे। गंभीर अवस्था में कुलवंत को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें फील्ड में उतारी गई हैं।