पिंडवाड़ा (सिरोही)-शिवपुरी (मध्यप्रदेश) नेशनल हाईवे-27 पर ट्रॉले की टक्कर से ट्रैक्टर के कई टुकड़े हो गए। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। हादसा बारां जिले के भंवरगढ़ इलाके के बांसथूनी गांव में सोमवार सुबह 8 बजे हुआ।
ASI लाल बहादुर सिंह ने बताया कि केलवाड़ा के महोदरा गांव से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में मक्का लेकर बारां कृषि उपज मंडी जा रहे थे। रास्ते में बांसथूनी गांव में सड़क पर मवेशी आने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को दूसरी तरफ घुमा दिया। इस दौरान पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रॉला ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे उतर गया।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और उसमें सवार महोदरा गांव निवासी सतीश मेहता (32) और बालू जाटव (60) की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रॉले के रौंदने से शवों के चीथड़े बिखर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को समेटकर भंवरगढ़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में ट्रॉले की केबिन के भी परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर सवार रवि मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको बारां अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसको कोटा रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसने भी घटनास्थल पर यह मंजर देखा, वो सहम गया। हादसे में ट्रॉले का ड्राइवर अचलाराम भी घायल हुआ है।
दो बेटों के सिर से उठा पिता का साया
हादसे के दौरान सतीश मेहता ट्रैक्टर चला रहा था। उसके परिवार में पत्नी और 15 साल और 12 साल के 2 लड़के हैं। वह खेती करके परिवार का चलता था।