राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने मंगलवार सुबह एक बार फिर हरियाणा समेत कई राज्यों में एक साथ गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में एनआईए की कार्रवाई अभी भी चल रही है। दरअसल एजेंसी कुख्यात गैंगस्टरों के विदेशी गठजोड़ का रिकॉर्ड खंगाल रही है। एनआईए का मकसद गैंगस्टरों के पाकिस्तान और दूसरे देशों में बैठे आतंकियों के साथ कनेक्शन खंगालने पर है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी एनआईए द्वारा गैंगस्टरों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी।
खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को दिए महत्वपूर्ण इनपुट्स
गौर रहे कि कई नामी गैंगस्टर के खिलाफ पिछले दिनों ही दिल्ली की स्पेशल सेल ने यूएपीए यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। गैंगस्टरों के पाकिस्तानी कनेक्शन खंगालने के लिए एनआईए द्वारा पहले की कई जगह छापेमारी की जा चुकी है। इसी मामले में पूछताछ के लिए एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को इनपुट्स दिए हैं कि कई गैंगस्टर आतंकी संगठनों के संपर्क में है, जिनका मकसद आतंकी संगठनों के इशारे पर टारगेट किलिंग करना हो सकता है। इस खुफिया जानकारी के आधार पर एनआईए ने गैंगस्टरों का विदेशी कनेक्शन खंगालने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत लगातार गैंगस्टरों के ठिकानों के साथ ही ऐसे लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है, जो इस आतंकी संगठनों और गैंगस्टरों के बीच की कड़ी हो सकते हैं।