बिहार के सासाराम जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई। दरअसल, सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद भाग रहे ट्रक में आग लग गई।
शादी समारोह से लौट रहे थे दोनों भाई
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। मृतकों की पहचान कैमूर जिले के सोनहन थाने क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी स्व. सुदर्शन दुबे के बेटे सोनू तिवारी (26 वर्ष) और परशुरामपुर निवासी रामानंद तिवारी के बेटे लोकेश दूबे (28 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक आपस में फुफेरा-ममेरा भाई थे। बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक बाइक से शादी समारोह से कैमूर लौट रहे थे। इसी दौरान सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार
घटना के दौरान बाइक ट्रक में फंस गई और ट्रक चालक बाइक को घसीटते हुए काफी दूर ले गया। इसी बीच सरैया गांव के पास बाइक में आग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे ट्रक धूं-धूं कर जल गया। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही चेनारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।