नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित चिटैहरा गांव में करोड़ों रुपए की जमीन पर धोखाधड़ी कर कब्जा करने वाले भूमाफिया यशपाल तोमर की 100 करोड़ की संपत्ति को सोमवार को कुर्क किया गया। कुर्की की यह कार्रवाई आयकर विभाग की बेनामी निषेध इकाई, कानपुर ने की।
आयकर विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की
थाना दादरी के प्रभारी ने बताया कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के पट्टों से जुड़े दस्तावेज में हेराफेरी करके 100 करोड़ रुपए से अधिक की भूमि को सस्ते दामों में खरीद लिया गया था। उन्होंने कहा कि कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी की। भूमि को बेनामी घोषित करके कुर्क कर लिया गया है।
मास्टरमाइंड यशपाल तोमर को उत्तराखंड पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी यशपाल तोमर समेत लेखपाल की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। घोटाले के मास्टरमाइंड को इसी वर्ष जनवरी महीने में उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तभी से वह जेल में बंद है। इसके बाद हरिद्वार जिला प्रशासन और मेरठ तथा गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई की। यशपाल को अंतरराज्यीय भू-माफिया घोषित किया गया है।