पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ‘बाबा का ढाबा’ खूब वायरल हुआ था। एक बुजुर्ग दंपत्ति जो दिल्ली में रहकर खाना बेचते है लाकडाउन के दौरान उनकी आमदनी बिलकुल समाप्त हो गई थी। लेकिन अचानक एक दिन सोशल मीडिया पर उनका विडियो वायरल होने के बाद उनकी सारी मुश्किलें समाप्त हो गई। आगरा की ऐसी ही एक बुजुर्ग महिला भगवान देवी जो पिछले 15 साल से 20 रुपये में भोजन खिला रही हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी आमदनी नहीं हो रही है।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार आगरा में ‘रोटी वाली अम्मा’ के नाम से मशहूर भगवान देवी पिछले 15 सालों से भोजन बना रहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी आमदनी बिलकुल नहीं हो रही है। भगवान देवी के अनुसार,’यह काम मैं पिछले 15 सालों से कर रही हैं। लेकिन इस समय बिलकुल भी बिक्री नहीं हो रही है
20 रुपये में भर पेट भोजन
रोटी वाली अम्मा की यह दुकान आगरा के सेंट जान्स कालेज के करीब है। सड़क के किनारे खाना बनाने वाली भगवान देवी मात्र 20 रूपये में लोगों को भरपेट भोजन करवाती हैं।
जब आगरा के कांजीबड़े वाले की दुकान पर पहुंचे डीएम
बाबा के ढाबा के बाद अचानक आगरा के कांजीबड़े वाले की चर्चा होने लगी थी। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा, स्वरा भास्कर के ट्वीटर पर अपील करते ही आगरा के बाबा की मदद के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चल निकली। सोशल मीडिया पर जैसे ही कांजी बड़े वाला चर्चा में आए आगरा के डीएम खुद पहुंचकर उनकी मदद की।