जब रक्षक ही भ्रकक्षक बन जाए…तो किसी का क्या भरोसा रहेगा। यही कहावत फरीदाबाद में पुलिस विभाग में कार्यरत एक इंस्पेक्टर पर चरितार्थ हो रही है। इंस्पेक्टर ने महिला के पति की गिरफ्तारी के बाद मदद का भरोसा दिलाकर उसकी आबरू लूट ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में देखने को मिला है। अब महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रहे है।
हुआ यूं कि सेक्टर-16 स्थित महिला थाना में एक महिला ने हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सेक्टर-12 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेल (एचएसवीवी सेल) में तैनात है। उनकी पहचान इंस्पेक्टर मनोज कुमार के रूप में हुई है। महिला का आरोप है कि आरोपी इंस्पेक्टर ने एक मामले में मदद करने का झांसा देकर उनसे न केवल करीब 4.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। बल्कि पैरवी के लिए एक जगह जाने का झांसा देकर कार में दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-16 महिला थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पलवल की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मई 2020 में उसके पति व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में महिला का पति नीमका जेल में बंद था। उस दौरान महिला की मुलाकात आरोपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार से हुई। आरोपी अपने आपको क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया। उसने आश्वासन दिया कि वह इस मुकदमे में उनकी मदद करेगा। इस बहाने उसने महिला से 4.50 लाख रुपये ले लिए। एक लाख रुपये उसने जेल में सहायता कराने के नाम पर भी लिए। उसने महिला से कहा कि पलवल में तुम्हारी रंजिश हो गई है, इसलिए तुम्हारा वहां रहना ठीक नहीं। उसने महिला को सेक्टर-76 में किराए पर एक फ्लैट दिला दिया।
पीड़िता के अनुसार उस फ्लैट में आरोपी इंस्पेक्टर आता-जाता रहता था। दिसंबर 2021 में इंस्पेक्टर मनोज ने महिला को फोन करके कहा कि तुम्हारे पति के मुकदमे के सिलसिले में कहीं चलना है। वह महिला को अपनी कार में बिठाकर ले गया। आरोप है कि रास्ते में उसने महिला को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। इसे पीने के बाद महिला बेसुध हो गई। इसका फायदा उठाकर आरोपी महिला से दुष्कर्म किया। उसने महिला की फोटो व वीडियो भी अपने मोबाइल में बना ली। होश में आने पर महिला ने विरोध किया तो उसने फोटो-वीडियो वायरल करने व झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।