रीवा में बस-ट्रक की भिडंत (bus-truck clash) में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है।फिलहाल पुलिस (rewa police) हादसे का कारण जानने में जुटी है। नेशनल हाईवे पर बस-ट्रक की भिड़ंत के कारण 2 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसपी और कलेक्टर ने सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल (sanjay gandhi hospital) पहुंचाया।
खड़े ट्रक से टकरा गई बस
जानकारी के मुताबिक यह हादसा गढ़ थाना के टिकुरी नेशनल हाईवे पर हुआ। जिसमें तेज रफ्तार से प्रयागराज के लिए जा रही बस साइड में खड़े ट्रक से जा टकरा गई।घटनास्थल पर एसपी नवनीत भसीन एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने घायलों को रेस्क्यू करके उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा।
अलग से बस की व्यवस्था करके अन्य यात्रियों को रवाना किया
वहीं एसपी नवनीत भसीन ने (rewa sp) बताया कि बस में अन्य लोग बैठे थे। जिन्हें मामूली चोट आई है। साथ ही उन्हें सवारियों के लिए अलग से व्यवस्था करके प्रयागराज के लिए भेज दिया है। जबकि घटनास्थल पर आरटीओ अमला भी पहुंच गया, जिनके द्वारा बस की व्यवस्था यात्रियों के लिए कराई गई।