दिल्ली पुलिस ने कैंसर की नकली दवा बनाने वाले एक इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि फर्जी कैंसर और जीवन रक्षक दवा बनाने वाले गिरोह को पकड़ा गया है। पुलिस ने इस रैकेट में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि गिरफ्तार किए लोगों में डॉक्टर, इंजीनियर और एमबीए किए हुए लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि रैकेट में शामिल सभी लोगों को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। कई लोग अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि ये लोग नकली दवाओं को बाजार में बेचते थे। यह लोग कीमती दवाओं को यह कहकर बेचते थे कि यह भारत में नहीं मिलती। बता दें कि कैंसर बीमारी की दवाएं बहुत महंगी मिलती हैं। पुलिस ने बताया कि सोनीपत समेत कई जगह पर फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं। पुलिस ने गाजियाबाद में एक गोदाम भी पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि यह इंटरनेशनल रैकेट पिछले 3-4 सालों से काम कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, रैकेट में शामिल लोग कई स्रोतों से दवाओं को बेचते थे। पुलिस ने अभी जो खेप पकड़ी है उसकी कीमत 8 करोड़ के आसपास है। यह इंटरनेशनल रैकेट 3-4 सालों से सक्रिय है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक कितने लोगों को कैंसर के इलाज के नाम पर नकली दवाएं बेची जा चुकी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।