दिल्ली में RAW (Research And Analysis Wing) के एक अधिकारी ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि रॉ अफसर ने अपने कार्यालय की 10 मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। बता दें कि दिल्ली के लोधी रोड में रॉ का कार्यालय है। अधिकारी द्वारा सुसाइड करने के मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे। हालांकि, अभी इसे लेकर स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। RAW के अफसर की मौत को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। रॉ के अधिकारी अपने काम को लेकर डिप्रेशन में थे या फिर उन्हें कोई पारिवार समस्या थी जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में थे? अभी इस बारे में भी कुछ पता नहीं चल सका है।
कार्यालय की 10वीं मंजिल से छलांग लगाने के बाद वो सीधे जमीन पर जा गिरे। इसके बाद कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रॉ अधिकारी के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कहा जा रहा है कि दफ्तर में रॉ अधिकारी द्वारा ऐसा कदम उठाने की जानकारी मिलने के बाद वहां काम कर रहे अन्य लोग चकित रह गये।
CBI अधिकारी का मिला था शव
याद दिला दें कि इससे पहले इसी साल सितंबर के महीने में एक सीबीआई के अधिकारी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया था। सीबीआई के लीगल एडवाइजर का शव उनके दक्षिणी दिल्ली स्थित में लटका मिला था। जिसके बाद यह कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। सीबीआई के लोधी रोड स्थित कार्यालय में उप कानूनी सलाहकार के तौर पर तैनात जितेंद्र कुमार के बारे में बताया गया था कि वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले थे। उनकी मौत के बाद एक सुसाइड नोट भी मिला था। इसमें उन्होंने किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया था।
IRS अधिकारी ने की थी खुदकुशी
इसी तरह साल 2020 में दिल्ली में एक आईआरएस अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में रहने वाले आईआरएस अधिकारी इनकम टैक्स कार्याय में मुख्य आयुक्त के पद पर तैनात थे।