भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। आईसीसी इवेंट में टीम को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है, लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम अपने अगले चैलेंज के लिए तैयार है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है और इसमें शामिल होने के लिए टीम के कई खिलाड़ी रवाना हो चुके हैं।
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने अकाउंट से एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें भारत के तीन स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। दरअसल इस फोटो में चहल ऋषभ पंत पर अपना सिर टिकाकर लेटे हुए हैं और पंत सूर्यकुमार के पैरों पर अपना सिर रखकर सोने की एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। वहीं स्काई दीवार पर कंधे से टेक लगाकर सो रहे हैं।
भारत को न्यूजीलैंड में सफेद गेंद के छह मैच खेलने हैं जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे शामिल हैं जो 18 नवंबर से वेलिंगटन में शुरू होंगे। सीनियर खिलाड़ी जैसे नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दौरे पर आराम दिया गया है। साथ ही कोचिंग स्टाफ को भी टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘लक्ष्मण की अगुआई में एनसीए टीम न्यूजीलैंड जाने वाली टीम से जुड़ेगी जिसमें ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) शामिल हैं।”
यह पहली बार नहीं है जब लक्ष्मण को भारतीय टीम में यह जिम्मेदारी दी गयी है। इस पूर्व क्रिकेटर ने पिछली बार जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दौरे तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे घरेलू श्रृंखला के दौरान भी टीम को कोचिंग दी थी। ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे टीम के कप्तान होंगे।