एक नए लेटर के माध्यम से कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। सुकेश ने शुक्रवार को लेटर के माध्यम से बताया कि उसने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के स्कूलों के लिए पीआर की व्यवस्था की थी। सुकेश ने लिखा कि, दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों की स्टोरी पब्लिश करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए।
दिए गए एक्स्ट्रा कमीशन-सुकेश
मीडिया को लिखे एक पत्र में सुकेश ने आरोप लगाया। सुकेश ने कहा कि,” अमरीकन न्यूज में दिल्ली का मॉडल स्कूल स्टोरी को प्रमोट करने के लिए पीआर को साढ़े आठ लाख डॉलर और 15 परसेंट एक्स्ट्रा कमीशन दिया गया था” लेटर के माध्यम से सुकेश ने यह भी पूछा कि आप ने उनके पीआर संबंधों और उनके पैसों का उपयोग अपने स्कूल की स्टोरी अमेरिकन डेली में पब्लिश करने में क्यों किया?
सुकेश ने दावा किया कि उसके पिछले दोनों लेटर में किए गए दावे भी सही थे। अपने पिछले लेटर में सुकेश ने कहा था कि,” मैं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हूं, मैंने अपने लेटर में जितने भी दावे किए हैं सब सच हैं, अगर आम आदमी पार्टी सही है तो उन्हें केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए”
सुकेश ने केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा कि,” मिस्टर केजरीवाल, आपके अनुसार मैं इस देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर आपने मुझसे अपने स्कूल के प्रचार के लिए इंटरनेशनल पीआर की व्यवस्था करने के लिए क्यों कहा?
बीजेपी ने दिया था ‘पेड प्रमोशन’ का नाम
इसी साल अगस्त में न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपने फ्रंट पेज पर दिल्ली के मॉडल स्कूलों की खबर को जगह दी थी। इसके बाद यह एक बहस का मुद्दा बन गया था। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर पेड प्रमोशन के आरोप लगाए और न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी इस खबर को ‘पेड प्रमोशन’ नाम दिया था।
न्यू यॉर्क टाइम्स ने दी थी सफाई
भाजपा के एडवर्टाइजमेंट के इन आरोपों को खारिज करते हुए अमरीकन ने सफाई दी थी। इंडिया टुडे के अनुसार, अपनी सफाई में अमरीकन अखबार ने कहा था कि, दिल्ली की मॉडल स्कूलों पर उनकी खबर स्वतंत्र और निष्पक्ष की थी और ग्राउंड रिपोर्टिंग के आधार पर ये खबर छापी गई थी।
न्यू यॉर्क टाइम्स ने सफाई देते हुए दिल्ली के स्कूलों पर अपनी स्टोरी पर कहा था कि, उनकी स्टोरी स्वतंत्र और निष्पक्ष है। अमरीकन अखबार ने कहा कि,”दिल्ली के शिक्षा मॉडल में सुधार के प्रयासों पर की गई हमारी स्टोरी स्वतंत्र, निष्पक्ष और ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित थी। शिक्षा ऐसा मुद्दा है जिसे न्यू यॉर्क टाइम्स कई सालों से कवर करता आ रहा है, न्यू यॉर्क टाइम्स की पत्रकारिता हमेशा स्वतंत्र रही है, राजनीतिक और विज्ञापन दबावों से भी मुक्त रही है”