समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की बोरिया पंचायत के वार्ड-2 मनारायटोल में गुरुवार रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इससे कोई जख्मी या हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन फायरिंग से गांव के दहशत फैल गई। किसी ने भी घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटायी। सभी इस कदर दहशत में थे कि पुलिस के आने के बाद ही घर से निकले। बताया जाता है कि गिट्टी बालू व्यवसायी व बोरिया वार्ड दो के मनारायटोल निवासी अर्जुन कुमार राय के घर पर हथियार से लैश होकर आये बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 14 खोखा बरामद किया है। घटना को लेकर शुक्रवार को भी गांव के लोग दहशत में डूबे हुए थे। इस मामले में व्यवसायी अर्जुन कुमार राय ने पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही रामबाबू झा, भवेश झा, वीरेंद्र झा के अलावा 5-6 अज्ञात को आरोपी बताया है।
आवेदन में कहा गया है कि वह अपनी गिट्टी बालू की दुकान खोकसाहा चौक पर चलाता है। गुरुवार शाम दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी एक व्यक्ति के बोरिंग के निकट जोगिया से पहले उक्त लोगों ने पिस्तौल के बल पर जान मारने की धमकी देते हुए तीस हजार रुपये छीन लिये थे। इसके बाद 24 घंटे के अंदर एक लाख की व्यवस्था नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। आवेदन में कहा है कि घर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं देर रात उक्त लोगों ने घर पर पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग की। घर से बाहर नहीं निकलने के कारण जान बची।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिला है। घटनास्थल से 14 खोखा भी बरामद किया गया है। खोखा देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है राइफल से अंधाधुंध फायरिंग की गई है। जांच के बाद जल्द ही दोषी पर कार्रवाई होगी।