टि्वटर के नए मालिक एलन मस्क का जैसे ही ब्लू टिक की फीस लेने का बयान आया, साइबर ठग सक्रिय हो गए। इसका फायदा उठाते हुए एक साइबर ठग ने उदयपुर के एक युवक को ब्लू टिक देने के बहाने उसके खाते से 46,874 रुपए उड़ा लिए। पता चलने पर युवक ने पुलिस के टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की। अब पुलिस के साइबर एक्सपर्ट ठगी गई राशि रिकवर करने की कोशिश में लगे हैं।
650 रुपए मांगी फीस
उदयपुर शहर के सेक्टर-14 निवासी रमेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि उसके पास बुधवार को कॉल आई, जिसमें ट्विटर पर ब्लू टिक देने और इसके लिए 650 रुपए फीस चुकाने की बात कही गई। युवक ने रुचि दिखाई तो कॉलर ने बैंक अकाउंट संबंधी डिटेल जानकारी ले ली। युवक झांसे में आ गया और डिटेल उपलब्ध करा दी। इसके कुछ ही देर बाद उसके अकाउंट से दो ट्रांजेक्शन में पैसे निकाल लिए गए। युवक ने पुलिस में शिकायत की है। युवक के बताए अनुसार साइबर एक्सपर्ट भी ठगी में गई राशि रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
ठगी से बचने के लिए सोशल साइट्स के अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलें। अपने अकाउंट पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल कर लें। अनजान नम्बर पर भरोसा ना करें, जब आपसे कोई जानकारी पूछ रहा ना बताएं। साइबर एक्सपर्ट मानस त्रिवेदी ने बताया कि कोई भी कंपनी सामने से इस तरह फोन नहीं करती है। टि्वटर पर ब्लू टिक लेने के लिए उसी में ऑप्शन हैं। अपने अकाउंट को मेल और मोबाइल से अटैच करवाकर रखें। बैंक अकाउंट की डिटेल किसी को भी नहीं दें।