राजस्थान के जयपुर में बनीपार्क स्थित सेशन कोर्ट में अस्थायी बैरक जेल में दीवार के ठीक पास चार फीट लंबी सुंरग मिली है। सेशन कोर्ट में अस्थायी बैरिक जेल में बदमाशों ने यह सुंरग रातोंरात ही बनाई थी। जेल में तैनात सिपाही परमसुख और दिनेश को इसकी भनक लग गई। सुरंग को देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। इस अस्थायी जेल में पेशी के लिए आने वाले कैदियों को रखा जाता है। पता चला है कि सोमवार को एक हाईप्रोफाइल गैंग के गुट के सदस्यों की पेशी होनी थी। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से इन कैदियों के नाम नहीं बताए है। पुलिस कैदियों से पूछताछ कर रही है। मामला सामने आने के बाद सुरक्षा के लिहाज से अस्थायी जेल को बंद कर दिया गया है।
सुरंग का पता चलने पर कैदियों को नहीं लाया गया
पुलिस के अनुसार इस सुरंग के जरिए हाईप्रोफाइल गैंग के सदस्यों को छुड़ाने की साजिश को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन समय रहते सुरंग का पता चले जाने पर कैदियों को फिर वहां नहीं लाया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सुरंग को खोदने में 10 से 12 घंटे लगे हैं। इतना ही नहीं सुरंग को बनाते समय मिट्टी भी बड़े सलीके से बाहर निकाली गई। ताकि किसी को किसी तरह का कोई शक नहीं हो सके। ये सुरंग अस्थायी जेल की बाहरी दीवार के नीचे से लेकर जेल की बैरिक तक खोदी गई थी। बस बैरिक के अंदर सुरंग के ऊपर की टाइल नहीं हटाई गई थी। अधिकारियों को संदेह है कि सुरंग बनाने का काम शनिवार और रविवार को किया गया है।
सफाई के दौरान पकड़ में आई सुंरग
बनीपार्क थाना एसएचओ पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि सेशन कोर्ट के पीछे बंदी हवालात बनी है। कोर्ट में पेश करने वाले बंदियों को जेल से बस के जरिए यहां लाया जाता है। कोर्ट में पेश करने वाले बंदियों को हवालात में लाॅक किया जाता है। इस अस्थायी जेल से बंदियों को कोर्ट में नंबर आने पर पेश करने के लिए ले जाया जाता है। सोमवार सुबह 8 बजे बंदियों को लाने से पहले हवालात की जांच की गई। साफ-सफाई के दौरान दीवार के पास सिपाही को गड्डा दिखाई दिया। करीब 4 फीट गहरा गड्डा खुदा मिला। पुलिस कैदियों से पूछताछ कर रही है।