बिहार के भोजपुर में छठ पर्व के बाद सूर्य भगवान की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के विवाद में बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मार दी। वहीं, एक अन्य युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले उसका हाथ पैर बांध दिया। वारदात नगर थाना क्षेत्र के सिंगाही गांव की है। मृतक की पहचान छुटकी सिंगाही गांव निवासी देवजी सिंह 30 वर्षीय पुत्र ढ़ेमन कुमार के रूप में हुई है। वही अभिषेक राज उसी गांव का निवासी है। उसके पिता गोपाल जी हैं। अभिषेक के चचेरे भाई और नरेंद्र सिंह का बेटा सागर कुमार को भी गोली लगी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को छठ पूजा के बाद भगवान सूर्य के मूर्ति के विसर्जन के लिए लोग निकले थे। विसर्जन जुलूस जैसे ही सरैया बाजार पर पहुंचा कि उस समय वहां मौजूद नशे में धुत कुछ युवक आए और विसर्जन जुलूस के बीच घुस कर माहौल बिगाड़ने लगे। विसर्जन के बाद इसे लेकर युवक आरोपियों के घर पर शिकायत करने गए थे । एक आरोपी ने अपने दरवाजे पर ही फायरिंग शुरू कर दी। गोली अभिषेक राज नामक एक लड़के के सीने में लगी जबकि एक गोली उसके चचेरे भाई सागर कुमार को लग गई। इसी दौरान ढेमन कुमार नामक युवक को सभी आरोपी पकड़ कर छत पर ले गए हाथ पैर बांधकर पिटाई के बाद धारदार हथियार से उसे काट दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को मृतक का शव वहां पहुंचा तो आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और घंटों तक आगजनी की। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की सुस्ती के कारण इलाके में आपराधिक वारदात हो रही हैं।
भोजपुर के एसपी संजय कुमार ने मूर्ति विसर्जन के दौरान विभाग की घटना से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है । हालांकि पुलिस मान रही है कि एक पक्ष के लोग मूर्ति विसर्जन करने निकले थे, इसी दौरान विवाद हुआ। एसपी ने कहा है कि घटना के सभी आरोपियों धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
जानकारी मिली है कि गोली लगने से घायल हुआ अभिषेक राज भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है। वह इस बार नगर निगम में वार्ड पार्षद का प्रत्याशी भी है।