पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय आलोचना का शिकार हो रहे हैं। इसके पीछे का कारण उनका बल्ला न चलना और कप्तानी है। यहां तक कि इस बल्लेबाज को पाकिस्तान क्रिकेट के कई महान खिलाड़ियों ने कप्तान की भूमिका छोड़ने पर विचार करने की सलाह दे दी है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने सीधे तौर पर टी 20 विश्व कप 2022 में बाबर आजम द्वारा लिए गए विभिन्न फैसलों पर भी सवाल उठाया है।
एआरयाई न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान और कामरान अकमल ने बाबर आजम को लेकर कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के बाद कप्तानी छोड़ दें। कामरान अकमल ने कहा, “अगर वह मुझे बड़ा भाई समझता है या पीसीबी मुझसे सलाह लेना चाहता है तो मैं यही कहूंगा कि वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर आप उससे उम्मीद करते हैं कि वह 22 हजार या 25 हजार रन बनाए तो उसे सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलने दें। अन्यथा वह बहुत ज्यादा दबाव में आ जाएगा और उसकी परफॉर्मेंस गिर जाएगी। अगर बाबर या मेरे चाचू समझते हैं तो मेरे ख्याल से उनको कैप्टेंसी से इस्तीफा दे देना चाहिए। अपनी क्रिकेट पर फोकस करें, जैसे विराट कोहली कर रहे हैं।”
रिश्ते में बाबर आजम के भतीजे लगने वाले कामरान ने कहा, “लंबे समय तक उनको खेलना है तो कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि उनके जैसा बल्लेबाज पाकिस्तान में कोई नजर नहीं आ रहा है। यदि आप चाहते हैं कि वह टीम का कप्तान बना रहे, तो पाकिस्तान क्रिकेट को एक बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि वह एक बल्लेबाज के रूप में बहुत लंबे समय तक नहीं खेल सकता।”
वहीं, जब यूनिस खान से उनकी राय इस मुद्दे पर मांगी गई तो उन्होंने कहा कि बाबर में वह बात नहीं है जो राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा, “हम लंबे समय से बाबर आजम की कप्तानी की बात कर रहे हैं। यदि आप वही गलती दोहराते हैं, तो यह आपकी आदत बन जाती है, शायद आप फोकस नहीं कर सकते। वह एक टॉप क्लास बल्लेबाज हैं और एक अच्छे इंसान हैं, जो डाउन टू अर्थ हैं। नेतृत्व के गुण सभी में नहीं होते। जैसे कामरान अकमल ने कहा, उनकी कप्तानी में कोई स्पार्क नहीं है।”
यूनिस ने आगे कहा, “एक क्लब टीम की अगुवाई करना अलग बात है, लेकिन जब आप किसी देश की कप्तानी कर रहे होते हैं तो आपको एक लीडर बनने की जरूरत होती है, आपको अपनी सीमाओं से बाहर आने की जरूरत होती है।” टी20 विश्व कप में अब तक जो कुछ भी हुआ है, उसके बावजूद बाबर को अब भी पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने की उम्मीद है।