मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे शोएब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी के गनर राकेश कुमार पर हमला कर कार्बाइन लूट के मामले का तीसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। घटना में जीआरपी थानाध्यक्ष सुलतानपुर शमीम सिद्दिकी की लापरवाही उजागर हुई है। उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं बदमाशों के हमले में घायल गनर राकेश की हालत बिगड़ गई है। उसे लखनऊ में वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मंगलवार शाम सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस में सवार गनर राकेश को पहले पीटा गया फिर उस पर चाकुओं से हमलाकर कार्बाइन लूट ली गई थी। सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के निकट हुई इस दुस्साहसिक घटना में राजकीय रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और श्रमजीवी में रनिंग एस्कॉर्ट की तीन स्तरीय सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है।
बदमाशों का स्केच जारी, जानकारी पर इनाम की घोषणा
गनर पर हमला कर कार्बाइन लूटने वाले बदमाशों का स्केच जारी किया गया है। जानकारी देने वाले को इनाम की भी घोषणा की है। सूचना देने के लिए ये तीन मोबाइल नंबर 9454400340, 9454401696, 9454404424 जारी किया है। बुधवार को एडीजी जोन पीयूष आनंद, एसपी रेलवे पूजा यादव और आईपीएस पवन कुमार फोर्स के साथ साथ सुलतानपुर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उसके बाद पुलिस टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया। पर अभी सभी के हाथ खाली हैं।
जीआरपी एसपी पूजा यादव के अनुसार जांच के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष सुलतानपुर शमीम सिद्दीकी की लापरवाही उजागर हुई है। उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। बदमाश का स्केच जारी कर उसकी तलाश जारी है। पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय है। जल्द ही परिणाम आने की उम्मीद है।