अपने बयानों को लेकर अक्सर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चर्चाओं में बने रहते है। ऐसे में एक बार फिर मध्य प्रदेश के मण्डला जिले में एक सभा में खुले मंच से मंत्री ने एक और बयान दिया जिसके बाद वो फिर चर्चा का विषय बन गए। बीते दिन नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह था। और कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह ने मंच से भाषण शुरू किया।
दरअसल इस दौरान सभा को सम्बोधित करते समय केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की जुबान फिसल गई। यहां उन्होंने नगर परिषद के सीएमओ को बैल की उपाधी देते हुए कहा कि सावधान रहना साहब। पार्षद तुम्हें बेल की तरह पीछे के दरवाजे से कोंचेंगे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंडला जिले के निवास तहसील का है।
मंत्री कुलस्ते ने कहा कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आप लोग कमर कस के तैयार रहना। कोई भी तकलीफ आएगी तो मुझे बताना। इस दौरान मंत्री की जुबान फिसल गई और उन्होंने सीएमओ साहब को कहा कि आपको भी पीछे के दरवाजे से यह बैल की तरह कोचेंगे। तो आप भी तैयार रहना।
इनको सबक लगना चाहिए, कि जनता ने आप को वोट दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जनता ने आप को चुना है, इसलिए हमने पूरे क्षेत्र की जनता को बुलाया है। इसी के साथ जो नए निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं उन्हें क्षेत्र की जनता के सामने खड़े होना चाहिए।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया और कार्यक्रम में नहीं पहुचें थे। इसी दौरान उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए पहले तो पूछा कि यह 5 पार्षद क्यों नहीं आए जिस पर मंच में बैठे अतिथि ने कहा कि विधायक के फोटो नहीं लगी थी इसलिए पार्षद नहीं आए।
जिसके बाद मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि अगर उनको लगता है कि यह जात बिरादरी का काम है, तो यह काम नहीं है। अगर भाजपा का यहां अध्यक्ष बना है तो कांग्रेस का क्या होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं है। मैंने सभी 15 के 15 पार्षदों के बारे में अभी कहा है, और जो अभी अभी कार्यक्रम में नहीं आए है, वो पीछे के दरवाजे से आएंगे और अब उधम करेंगे।