दिल्ली के जैतपुर इलाके में बुधवार को एक इमारत के भीतर अचानक लिफ्ट में खराबी आ गई। खराबी आने से लिफ्ट नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक 44 साल के आदमी की मौत हो गई। दुर्घटना के समय लिफ्ट में उस आदमी के साथ उसका 7 साल का बेटा भी था। बेटे की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी जसोला विहार स्थित अपोलो अस्पताल से मिली थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि जैतपुर एक्सटेंशन भाग-दो के समसुल रोड निवासी नवाब शाह को चोट लग गई है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि लिफ्ट क्षतिग्रस्त थी और ऐसा लग रहा था कि दुर्घटना इसमें अचानक खराबी के कारण हुई। पूछताछ के दौरान पता चला कि घायल नवाब शाह के बेटे फरहान (7) को भी चोट आई है। दुर्घटना के बाद शाह और उसके बेटे को हॉस्पिटल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के पांच घंटे के बाद नवाब शाह की मौत हो गई। वह बिल्डर का काम करता था और पिछले एक साल से जैतपुर में रह रहा था। पुलिस ने उक्त घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-287, 337 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में, धारा 304 ए को भी इसमें जोड़ा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।