हाथरस गैंगरेप व हत्या के मामले यूपी की योगी प्रदेश सरकार पर लगातार हमला करने वाले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पीड़िता के परिवार को दिल्ली के अपने घर में रखना चाहते हैं।
संजय सिह ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हाथरस की गुड़िया के परिवार को आदित्यनाथ राज में खौफ में रहने की जरूरत नहीं है। संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि उनकी हाथरस में पीड़िता के चाचा से फोन पर बात हुई है औऱ उन्होंने उनसे दिल्ली स्थिति अपने आवास पर साथ रहने का अनुरोध किया है।
इससे पहले पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली शिफ्ट होने की इच्छा जताई थी। पीड़िता के परिवार का कहना है कि अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे दिल्ली शिफ्ट होना चाहते हैं। पीड़िता के भाई ने कहा कि राज्य सरकार हमें गांव से दिल्ली शिफ्ट होने में मदद करे।
भाई ने कहा था कि परिवार चाहता है कि मामला दिल्ली स्थानांतरित कर दिया जाए, हम भी वहां शिफ्ट होना चाहते हैं। सरकार को इस संबंध में हमारी मदद करनी चाहिए, हम उन पर निर्भर हैं। हम चाहते हैं कि हम जहां रहें सुरक्षित रहें।गुरुवार को जब मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, तब भी पीड़ित परिवार ने अपील की थी कि इस मामले का ट्रायल दिल्ली में हो।
इससे पहले 15 अक्टूबर को संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हिंदुस्तान में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि दोषियों को बचाने के लिए कोई सरकार कोर्ट में झूठा शपथ पत्र दे रही है। हाथरस के बलात्कारियों को बचाने के लिए यह हुआ है। प्रदेश सरकार ने बयान दिया था कि यह दंगे कराने की साजिश है। इसमें अज्ञात 19 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा कर दिया गया।
संजय सिंह ने कहा था कि सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध करूंगा कि इसका संज्ञान लें और इस फर्जीवाड़े के लिए योगी सरकार के लोगों पर कार्रवाई करे। कोर्ट ने जिस तरह लताड़ लगाई है उससे स्पष्ट है कि योगी आदित्यनाथ सरकार बलात्कारियों को बचा रही है। प्रतापगढ़, गोरखपुर, जैसे इलाकों में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं हैं। यूपी में आए दिन बेटियां मौत को गले लगा रहीं हैं।
पीड़ित परिवार को अपने घर रखने की बात कहने पर संजय सिंह की खूब तारीफ भी हो रही है। संजय सिंह के ट्वीट को कई जानी मानी हस्तियों ने रिट्वीट करते हुए तारीफ की है।