आजमगढ़ में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। घटना प्रयागराज गोरखपुर राजमार्ग पर बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में हुई। ट्रक ने डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा रहे टेंपो को टक्कर मारने के साथ ही बिजली के कई खंभों में भी टक्कर मार दी। इससे बिजली के तार आपस में ही उलझ गए और भीषण चिंगारी निकलने से अफरातफरी मच गई।
टेंपो में सवार एक ही परिवार के करीब 10 लोग मां विंध्यवासिनी विंध्याचल मंदिर से दर्शन कर वापस आ रहे थे। सभी परिजन कार्तिक पुत्र पंकज उम्र 1 वर्ष का मुंडन करवाने के लिए विंध्याचल गए हुए थे। कार्तिक की भी मौत हो गई है। पूरा हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया है।
ट्रक एवं टेंपो की टक्कर इतनी भीषण थी कि नेहा कुमारी (17) पुत्री लालमन निवासी बनगांव थाना निजामाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। कार्तिक के नाना गामा राम निवासी ग्राम सभा बखरा तहसील मार्टिनगंज की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया है।
घायल पूनम और विपुल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा। ट्रक और ट्रक ड्राइवर एवं खलासी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ट्रक ड्राइवर कन्हैया गौड जमालपुर जिला महाराजगंज का निवासी है। खलासी प्रेम नाथ यादव जिला महाराजगंज का निवासी है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।