दिल्ली में नशे में धुत एक शख्स ने जमकर हंगामा मचाया है। दिल्ली के खान मार्कट में एक पुलिस चौकी में एक नशे में धुत व्यक्ति ने तोड़फोड़ की। आरोपी ने पुलिस चौकी के पास खडे वाहनों को भी आग लगाई। पुलिस चौकी में तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे युवका का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यह युवक किस कदर वहां उपद्रव मचा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह शख्स ईंट-पत्थर फेंक रहा है और पास में ही वाहन खड़े हैं। गंभीर बात यह भी है कि दिन के उजाले में इस करतूत को अंजाम दिया गया। लेकिन पुलिस चौकी में एक भी पुलिसवाले नहीं थे। कुछ लोग इस घटना का वीडियो बना रहे थे। वो भी इस बात पर हैरान थे कि आखिर पुलिस चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद क्यों नहीं है? यह युवक काफी देर तक वहां तांडव करता है लेकिन नशे में धुत इस युवक को रोकने की हिम्मत किसी में नहीं हुई।
बाद में पुलिस चौकी में हुई इस तोड़फोड़ की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी में कानून तोड़ रहे इस शख्स का नाम नदीम बताया जा रहा है। पुलिस ने नदीम पर धारा 436, 285, 278, 283 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। नदीम ने पत्थर मारकर चौकी के तीन साइड के शीशे तोड़ दिए थे। इसके अलावा उसने अपनी ही बाइक में आग लगा दी थी। इस घटना को लेकर यह बताया जा रहा है कि नदीम का किसी शख्स का झगड़ा हुआ था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में बातचीत कर दोनों के बीच समझौता करा दिया था। इसी बात से नाराज होकर नदीम पुलिस चौकी पर पहुंचा था।
एक मीडिया रिपोर्ट में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि, तुगलक रोड थाने में सुबह करीब साढ़े 7 बजे खान मार्केट में एक पुलिस चौकी के सामने एक बाइक जलाने की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नदीम को शराब के नशे में पाया..वह बहुत आक्रामक था। हालांकि, पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। उसने पुलिस चौकी के तीनों तरफ की खिड़की के शीशे ईंटों से क्षतिग्रस्त कर दिए थे। उसने अपनी बाइक और पुलिस के स्टैंड को भी आग के हवाले कर दिया था।