हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट जैसे बड़े चेहरे शामिल है। कांग्रेस आलाकमान ने पायलट को हिमाचल चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। जबकि सीएम अशोक गहलोत को गुजरात विधानसभा चुनाव में विशेष पर्यवेक्षक बनाया गया है। चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान सीएम गहलोत को हिमाचल में भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दे सकता है। भारत निर्वाचन आय़ोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। हिमाचल चुनाव के बाद ही गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान होगा। ऐसे में कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत को हिमाचल चुनाव में स्टार प्रचार बनाया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नवनिर्वाचित ्अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के दोनों नेताओं को साधना चाहते हैं। खड़गे की कोशिश है कि गहलोत और पायलट मनमुटाव दूर हिमाचल चुनाव में प्रचार करें। बता दें, कांग्रेस ने 22 अक्टूबर को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, उसमें 40 नेताओं के साथ-साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट के नाम भी शामिल है।
हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग
कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को पर्यवेक्षक लगाया है। जबकि सीएम गहलोत को गुजरात चुनाव में पार्टी की कमान सौंपी गई है। सीएम गहलोत और रघु शर्मा की जोड़ी गुजरात में मोदी और अमित शाह को टक्कर देगी। बता दें हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा। 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। चुनावों के मद्देनजर हिमाचल में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।
हिमाचल में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का ट्रेंड
उल्लेखनीय है कि हिमाचल में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का ट्रेंड रहा है। लेकिन बीजेपी इस ट्रेड को नहीं तोड़ने के लिए प्रयासरत है। जबकि कांग्रेस पार्टी ट्रेंड बरकरार रखने की मंशा पाले हुए सत्ता पर काबिज होना चाहती है। बीजेपी एंट इंकमबेंसी ट्रेड़ को प्रो इंकमबेंसी ट्रेंड में बदलने की रणनीति पर काम कर ही है। 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 44, कांग्रेस 21, सीपीआईएम का 1 और 2 निर्दलीय विधायक है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्म होने जा रहा है।