भिंड जिले मे 11वीं की छात्रा की हत्या कर शव को खेत में फेंक देने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के पकड़े जाने की मांग को लेकर भिंड-गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। जानकारी लगते ही प्रशासनिक अफसर व पुलिस अफसर मौके पहुंचे, तब कहीं जाकर जाम खुल सका। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि जिले के एक गांव में रहने वाली 11वीं की नावालिग छात्रा हर रोज स्कूल के लिए साइकिल से जाती थी। बीते 20 अक्टूबर को नाबालिग घर से निकली और शाम को घर नहीं लौटी थी। उसके बाद परिवार जनों ने स्कूल में शाम को पता किया। स्कूल के स्टाफ ने छात्रा के अनुपस्थित रहने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उसके बाद से पुलिस की टीम लगातार छात्रा की तलाश करने में जुटी थी। लेकिन 25 अक्टूबर की सुबह परिजनों को नाबालिग छात्रा की साइकिल मिलने की सूचना मिली। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब सर्चिंग की तो छात्रा का स्कूल बैग मिला, फिर उसकी चप्पल मिली। इसके बाद गांव वालों ने बाजार के खेत में शव को पड़ा देखा। शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में आग की तरह खबर फैल गई। शव की खराब हालत को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव दो-तीन दिन पुराना है।
पुलिस के अनुसार छात्रा को बदमाश जबरन खींचकर खेत में ले गए और उसके साथ जोर-जबरदस्ती की होगी है। शव की जांच करने पर सिर के बाल की निकले हुए थे। इससे रेप की आशंका हो रही है। फ़िलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर पोस्टमार्टम कराया गया है। अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस पूरे मामले में एएसपी कमलेश खरपुसे का कहना है कि छात्रा की हत्या कर शव को खेतों में फैंका गया है। पुलिस ने शव बरामद कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।