दिल्ली पुलिस ने 25 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो शादी का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करता था। आरोपी खुद को भारतीय सेना का कैप्टन बताता था। आरोपी की पहचान बिपिन कुमार झा के तौर पर हुई है जो बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है। यह मामला 27 जुलाई को तब सामने आया जब 24 साल की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर के तौर पर काम करने वाली महिला ने कहा कि झा ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर उससे संपर्क किया, जहां उसने खुद को भारतीय सेना का कैप्टन बताया। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगा और अच्छे दोस्त बन गए। उसने पीड़िता से कहा कि उसकी जम्मू-कश्मीर में तैनाती है और उसे अपने पिता के इलाज के लिए बिहार जाना पड़ा और उससे आर्थिक मदद मांगी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने किश्तों में उसे दो लाख रुपए दिए। बाद में जब उसने झा से पैसे वापस मांगे तो उसने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और यहां तक की उसे अंजाम भुगतने तक की धमकी दी। जांच के दौरान पता चला कि पैसे को किसी फजल खान के खाते में ट्रांसफर किया गया था जो राजस्थान के पाली का रहने वाला है।
अधिकारी ने कहा कि 17 सितंबर को गिरफ्तार किए गए फजल ने खुलासा किया कि उसने कमीशन के आधार पर पैसे प्राप्त करने के लिए झा के साथ अपने खाते की डिटेल साझा की थी। झा अक्सर अपनी लोकेशन बदल रहा था और ज्यादातर समय अपना मोबाइल फोन बंद कर देता था। एक महिला सब-इंस्पेक्टर जो इस केस की जांच अधिकारी हैं, ने मैट्रिमोनियल साइट पर एक प्रोफाइल बनाई और झा से संपर्क किया।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) संजय कुमार सेन ने बताया कि जब उन्होंने फोन पर उससे बातचीत की, तो पुलिस ने जयपुर में उसके स्थान का पता लगाया और गुरुवार को एक रेस्टोरेंट से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान झा ने बताया कि उसके पिता सेना के रिटायर्ड जवान हैं। उसने यह भी बताया कि वह मैट्रिमोनियल साइट्स पर नाम के आधार पर महिलाओं को छांटता था और फिर शादी ने नाम पर उनसे संपर्क करता था।
सेन ने कहा, यदि महिलाएं दिलचस्पी दिखातीं तो वह उनसे बात करता और रिश्ता बना लेता था। इसके बाद गायब होने से पहले वह उनसे पैसों की मांग करता था। पुलिस ने बताया कि झा पाली में फजल के साथ काम करता था। उसने अपने खाते में कमीशन के आधार पर पैसे प्राप्त करने के लिए फजल को राजी किया। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, सेना की वर्दी और सामान बरामद किया गया है