मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में जंगल से अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम पर हमला हुआ है। अतिक्रमणकारियों ने पुलिस और वन कर्मियों पर पत्थरों से जानलेवा हमला किया। हमले में 6 से अधिक वनकर्मी और पुलिसवाले घायल हो गए। इस हमले में जेसीबी चालक को भी चोटें आई है। हमले की सूचना मिलते ही बुरहानपुर एसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। 15 दिनों में यह दूसरी बार वन विभाग और पुलिस की टीम पर हमला हुआ है।
पुलिस को करना पड़ा जवाबी कार्रवाई
बुरहानपुर के नेपानगर में नावरा क्षेत्र के साईं खेड़ा बीट में जंगल में अतिक्रमण का मामला सामने आया था। बुधवार को वन विभाग और पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पत्थर बरसाए। इस हमले में 6 से अधिक वन कर्मी और पुलिसवाले घायल हो गए। हमले में टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पुलिस ने कमान संभालकर जवाबी कार्रवाई की तब जाकर स्थिति कंट्रोल में हुआ।
वहीं हमले की सूचना मिलते ही बुरहानपुर एसपी राहुल लोढ़ा भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने वहां हालात का जायजा लिया। एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि वनकर्मी और पुलिस का दस्ता अतिक्रमण हटाने गया था। जब अतिक्रमणकारियों के मुखिया का अतिक्रमण तोड़कर टीम वपास हो रही थी उसी समय अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया। जिसमें कुछ वनकर्मी और पुलिस जवान घायल हुए है। हम लगभग 25 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर रहे है।