मध्य प्रदेश के उज्जैन के आगर रोड माकड़ौन थाना क्षेत्र में बैतूल निवासी मोनू उर्फ प्रशांत की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि प्रशांत को उसकी सगी छोटी बहन ने सुपारी देकर मौत के घाट उतरवाया था। बताया जा रहा है कि प्रशांत अक्सर अपने मां-बाप से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करते हुए उनके साथ मारपीट करता था। प्रशांत अपनी बहन पर भी पैस देने के लिए दबाव बनाता था। इसी बात से परेशान होकर उसकी बहन ने हत्या की साजिश रची और अपने मित्र व उसके साथियों को सुपारी देकर हत्या करा दी।
माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम चिरडी में एक युवक की अज्ञात लाश मिली थी जहाँ उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले मोनू उर्फ प्रशांत के रूप में की थी। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जब पड़ताल की तो पता चला कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें कुछ युवक सवार थे जो कि नशे की हालत में थे। जब पुलिस ने गाड़ी जब्त कर छानबीन की तो गाड़ी 32 बटालियन में पदस्थ पुलिस कर्मी के नाम पर रजिस्टर्ड निकली। जहां पुलिस कर्मी ने बताया था कि गाड़ी उसका बेटा दीपक लेकर गया था जो कि घर नही लौटा है। पुलिस ने दीपक को तलाश कर उसे व उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पुलिस सन्न रह गई।
उन्होंने पुलिस को बताया कि मोनू को उसके मित्र छोटू उर्फ शरद के जरिये महाकाल दर्शन करने के बहाने से बुलवाया गया था। महाकाल दर्शन के बाद सभी ने शराब पी ओर शराब लेकर मक्सी रोड की ओर गाड़ी से रवाना हो गए। इस दौरान नशे में बेसुध होने के बाद मोनू के गले पर पहले ब्लेड से वार किया गया। तब ही आगे जाकर कार अनियंत्रित हुई और पलटी खा गई। आरोपियों में ग्रामीणो से बचने के लिए मृतक के मुह में कपड़ा ठूंसकर नाले के नजदीक ले जाकर टामी ओर पत्थरों से उसकी हत्या कर शव नाले किनारे फेंक दिया और फरार हो गए।
बहन निकली मास्टरमाइंड
आरोपियों ने विस्तृत पूछताछ में मृतक की बहन माही उर्फ प्रिया को मामले में मास्टरमाइंड बताया। जब उससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि प्रशांत आये दिन उसके माता-पिता को रुपयों के लिए मारपीट कर परेशान करता था। जब वह नवरात्रि में उसके घर इंदौर से बैतूल पहुंची तो उसके साथ भी प्रशांत ने मारपीट की थी जिससे तंग होकर उसने अपने मित्र दीपक के साथ मिलकर उसे मारने की प्लनिंग की। जहां प्रशांत के एक ओर दोस्त को उन्होंने इस काम मे शामिल किया। उसी ने प्रशांत को उज्जैन महाकाल दर्शन के बहाने आने को तैयार किया था।
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि 14 अक्टूबर को थाना मकड़ोंन में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक थाने की टीम, साइबर टीम और क्राइम टीम को काम पर लगाया गया था। घटना में मृतक की हत्या की गई थी जो कि बैतूल निवासी था। हत्या के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की मुख्य आरोपी मृतक की छोटी सगी बहन है।