सीधी में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक मां ने अपने 3 बच्चों के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। हालांकि इस घटना के बाद मां की हालत तो ठीक है लेकिन उसके बच्चे जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। महिला के 2 बच्चों को इलाज के लिए रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जहां गहन चिकित्सा इकाई में उनका इलाज चल रहा है।
तीन बच्चे और शादी को करीब पांच साल का वक्त बीत जाने के बाद भी जब पति व ससुराल वालों के ताने और प्रताड़ना खत्म नहीं हुई तो महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। मां सहित सभी बच्चों की हालत बिगड़ते देख परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत की थी लेकिन तब पुलिस ने इसपर ध्यान नहीं दिया और समझौता करा दिया था।
अब जब महिला ने बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है तो पुलिस ने महिला के पति व ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना जिले के तरका (झरिया) गांव की है जहां रहने वाली निर्मला नाम की महिला की शादी 10 जून 2017 को लीलामणि नाम के शख्स के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद ही सास, ननद व पति लीलामणि द्वारा उसे दहेज में 60 हजार रुपए और बाइक नहीं लाने पर प्रताड़ित किया जाता था।
महिला का नंदोई रामकृपाल जायसवाल निवासी बहरी भी इन लोगों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता था और दूसरी शादी करा देने की धमकी देता था। रोजाना होने वाली इसी प्रताड़ना से तंग आकर निर्मला ने तीनों बच्चों एक वर्षीय शुभम दो वर्षीय समन और चार वर्षीय सत्यम के जहर खा लिया। लेकिन इसकी भनक घरवालों को लग गई और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बहरी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस मामले में बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि महिला ने बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। पीड़िता ने जिस-जिसके नाम बताए हैं उनपर दहेज प्रताड़ना का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। महिला की हालत में सुधार होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। हालांकि इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है की पीड़िता के पति का किसी और से संबंध था जिससे वो शादी करना चाहता था। अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए वह उसे परेशान करता था।