नैनीताल रोड स्थित मोबाइल शोरूम से चोरी हुए मोबाइल एक महिला के माध्यम से नेपाल पहुंचाए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले का खुलासा कर चुकी है लेकिन अब भी कई आरोपी और चोरी किए मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। वहीं, मोबाइल बरामद करने के लिए नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है।
बीते नौ सितंबर को नैनीताल रोड स्थित वन प्लस मोबाइल शोरूम से एक करोड़ के 163 मोबाइल व डेढ़ लाख रुपये चोरी हुए थे। वारदात के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने घोड़ासहन गिरोह के 10 बदमाशों को ट्रेस कर लिया था। 18 सितंबर को पुलिस ने छह मोबाइल के साथ गिरोह के सरगना नईम देवान और विक्रम को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया।
जबकि 25 सितंबर को साथियों की जमानत के लिए हल्द्वानी आए मोतीहारी बिहार निवासी प्रमोद पासवान पुलिस के हत्थे चढ़ा था। तीनों आरोपियों से पुलिस को महज सात मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में पता चला है कि शेष 156 मोबाइल नेपाल पहुंचा दिए गए हैं। अब पुलिस नेपाल में इन मोबाइल के ऑन होने का इंतजार कर रही है।
ये आरोपी अब भी फरार
शोरूम में हुई एक करोड़ की चोरी में सात आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस जीतू उर्फ चूना, मोबीन, नईमुद्दीन, राजन, अर्जुन, रोशन, विक्रम, रियाजुद्दीन की धरपकड़ को अब भी जगह-जगह दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि कई बार पुलिस बदमाशों के ठिकानों तक पहुंची भी है, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार होने में सफल हो रहे हैं।
नेपाल पुलिस के संपर्क में हल्द्वानी पुलिस
सूत्रों के मुताबिक चोरी किए गए मोबाइल फोन नेपाल में आसानी से बिक जाते हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक महिला के माध्यम से फोन नेपाल पहुंचाए गए हैं। आरोपियों की धरपकड़ को हल्द्वानी पुलिस नेपाल पुलिस के संपर्क में है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल फोन ऑन होते ही उन्हें ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
मोबाइल शोरूम चोरी मामले में पुलिस ने शेष आरोपियों पर ढाई-ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। साथ ही माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। मोबाइल फोन के नेपाल पहुंचाने की संभावना है।