सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब कोई पार्टी राजभर समाज को गुमराह नहीं कर सकती। उनके समाज के लोग सरकार बनाने-बिगाड़ने का दम रखते हैं। सावधान यात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचे ओमप्रकाश शुक्रवार को विशुनपुरा में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
विशुनपुरा ब्लॉक के पचफेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की 20वें स्थापना दिवस पर सावधान यात्रा व सभा का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्हें अपने समाज के न्याय के लिए जो भी संघर्ष करना पड़ेगा, करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में एकसमान शिक्षा व्यवस्था लागू होनी चाहिए। सवाल किया कि गरीब का लड़का सरकारी स्कूल में और अमीर का लड़का बड़े स्कूल में क्यों पढ़ेगा? उन्होंने कहा कि राजभर समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए कुछ दिन पूर्व वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं। उन्होंने केंद्र को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है। अब राजभर समाज को कोई भी पार्टी गुमराह नहीं कर सकती। यह समाज अब अपने हक की लड़ाई खुद लड़ सकता है। बताया कि सावधान यात्रा का मकसद है राजभर समाज को एकजुट करना है।