यूपी में पिछले दो-तीनों से हो रही बारिश कई जगह आफत लेकर आई है। बारिश के चलते जहां किसानों की फसल चौपट हो गई तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की जान चली गई। बुंदेलखंड और फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और राज्यमंत्री के चाचा समेत कई लोग झुलस गए। हमीरपुर के मवईजार में तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिनमे से दो की मौत हो गई और एक झुलस गया।
बांदा के ओरन और पैलानी इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई। हादसों में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद के चाचा और युवक-युवती समेत चार लोग झुलस गए। उरई के महेवा ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम हीरापुर में आकाशीय बिजली से महिला की मौत हो गई। फतेहपुर चांदपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से बुजुर्ग और मदारीपुर कला में एक महिला की मौत हो गई। यहीं के राधानगर थाने के सोनही गांव में दीवार गिरने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी जबकि परिवार के तीन लोग घायल हो गए।