बिहार के मुजफ्फरपुर में कुख्यात अपराधी को विरोधी गैंग के बदमाशों ने पीट पीट कर मार डाला। पुलिस को कई कांडों में राजा ठाकुर की तलाश थी। राजा ठाकुर लूट और हत्या समेत कई कांडों का अपराधी था। बताया जाता था कि वह शार्प शूटर था। अहियापुर थाना क्षेत्र के जियालाल चौक पर मूर्छित हालत में पाया गया । अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी मिली है कि उसकी हत्या गैंगवार में की गई है। राजा ठाकुर अहियापुर थाना क्षेत्र के नाज़ पुर में रहता था। वह इलाके का आतंक था।
इससे पहले 2017 में उसके घर पर हमला हुआ जब विरोधियों ने उसे घर में गोली मार दी। समय से पुलिस ने पहुंचकर उसकी जान बचाई। जानकारी मिली है कि गुरुवार की रात कुछ लोगों ने उसे फोन कर बुलाया। खाना खाकर बाहर निकला और घर नहीं लौटा। सुबह उसके परिजनों को सूचना मिली कि जियालाल चौक पर राजा ठाकुर बेसुध पड़ा है।
पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एसकेएमसीएच पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अहियापुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया है कि राजा ठाकुर का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इससे पता चलेगा कि उसके विरोधी कौन है जिसने उसकी हत्या की है। डीएसपी नगर राघव दयाल ने कहा कि राजा की पीट-पीटकर हत्या की गई है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
राजा की मां विभा कुमारी ने बताया कि उसके कई दुश्मन हैं। जिनपर पर कार्रवाई के लिए पुलिस को पहले कहा जा चुका था । लेकिन कार्रवाई नहीं हुई । मां के बयान पर आधा दर्जन से खिलाफ नामजद प्राथमिकी अहियापुर थाने में दर्ज की गई है।