पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में शनिवार देर रात पार्किंग विवाद को लेकर दो परिवार भिड़ गए। दोनों परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें पांच लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पांचों घायलों को अस्पताल लेकर गई, जहां उनका उपचार किया गया। मामले में दोनों परिवार की तरफ से स्थानीय थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
25 वर्षीय साजिद परिवार के साथ न्यू अशोक नगर के नाला रोड पर रहता है। वह अपने भाई आसिद के साथ नोएडा में चिकन की दुकान चलाता है। साजिद ने न्यू अशोक नगर में रहने वाले सलीम से द्वितीय तल पर फ्लैट खरीदा था। जबकि सीलम अपने बेटे, शाह आलम, सोहेल और वसीम के साथ प्रथम तल पर रहता है। शाह आलम भूतल पर किराने की दुकान चलाता है।
बाइक खड़ी करने पर हुई झगड़े की शुरुआत
साजिद का आरोप है कि शनिवार रात दुकान से लौटने पर वह पार्किंग में बाइक खड़ी कर रहा था तो सलीम मना करने लगा। इसके बाद थोड़ी देर बाद साजिद का भाई आसिद अपनी बाइक लेकर पहुंचा बाइक खड़ी करने लगा। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। पड़ोस में रहने वाला साजिद का भाई नवाब भी
आ गया।
यह है विवाद
आरोप है कि सलीम व उसके बेटों ने साजिद और नवाद को पीटकर घायल कर दिया। वहीं शाह आलम का आरोप है कि पार्किंग में एक बाइक खड़ी करने की बात थी जबकि दोनों भाई दो से तीन बाइक लगाते हैं। इसी को लेकर झगड़ा हुआ और साजिद व उसके दोनों भाइयों ने शाह आलम, सोहेल और वसीम की पिटाई कर दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।