पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में बुधवार शाम भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जहां आग लगी थी वहीं एक दुकान की दूसरी मंजिल पर 19 वर्षीय कर्मचारी का जला हुआ शव मिला था। दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ सुमित कुमार ने बताया कि आग लगने के बाद पीड़ित शहनवाज अंदर फंस गया।
गांधी नगर बाजार में आग लगने की घटना में दुकान में दूसरी मंजिल पर एक जली हुई लाश मिली। मृतक शहनवाज 19 वर्षीय शहनवाज आग लगने के बाद दुकान के अंदर फंस गया था।रिपोर्ट में बताया गया कि नेहरू लेन में ज्यादातर कपड़ों की दुकान है जहां बुधवार को आग लग गई थी।
इससे पहले उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने कहा कि आग बुझाने के लिए 28 दमकल गाड़ियों को लगाया गया था। अधिकारी ने आगे बताया कि रात तक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और आग को ऊपरी मंजिलों तक ही सीमित कर लिया। दुकान में कुल मिलाकर ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिल है। फोन आने के बाद करीब 30 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना स्थल के पास पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। कथित तौर पर, कपड़ा बाजार की संकरी गली के कारण फायर टेंडर को दूर खड़ा करना पड़ा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर दुख जताया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, “गांधीनगर के कपड़ा बाजार में आग की यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी हुई है। मैं जिला प्रशासन से घटना के बारे में सारी जानकारी ले रहा हूं, भगवान श्री राम सबका भला करें।”