राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद में सदर थाना इलाके के नांदला गांव के निकट पानी की नाड़ी में डूबने से 6 जनों की मौत हो गई. हादसा माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी चुनाराम जाट हादसे के बाद मौके पर पहुंच गए है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से सभी के शव नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए गए है। अचानक हुए दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
5-5 लाख मुआवजे की घोषणा
पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा भी मौके पर पहुंचे गए। उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पांचों लोगों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि 15 दिन में यह तीसरा यह बड़ा हादसा है।
सीएम गहलोत ने जताया दुख
सीएम गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम गहलोत ने ट्वीट किया- अजमेर के नसीरबाद क्षेत्र के नांदला ग्राम में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से 5 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह आघात सहन करने की क्षमता प्रदान करें। दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।