दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कारोबारी विजय नायर को 6 अक्टूबर तक के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया है। आम आदमी पार्टी में कम्युनिकेशन के रणनीतिकार को हाल ही में दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले विजय नायर की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने उन्हें अदालत में पेश किया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल जज रघुबीर सिंह ने सोमवार को नायर की कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ाने का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा, ‘एफआईआर में जो आरोप लगाए हैं वो गंभीर हैं और किसी तथ्यात्मक नतीजे तक पहुंचने के लिए विस्तृत जांच जरूरी है। यह न्याय के हक में होगा कि विजय नायर की कस्टडी इस महीने की 6 तारीख तक बढ़ाई जाए।’
अदालत ने इस बात पर गौर किया कि एफआईआर में जो आरोप लगाए गए हैं उसमे आबकारी नीति 2021-2022 को लागू करने में कई गड़बड़ियां करने का जिक्र है। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि विजय नायर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस मामले की जांच अहम स्टेज पर है। इसलिए हमें आरोपी की रिमांड दी जाए। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता और अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने आरोपी पक्ष की तरफ से दलील देते हुए अदालत से कहा कि नायर पहले ही 5 दिन की कस्टडी में रह चुके हैं और ऐसे में उन्हें आगे कस्टडी में रहने की जरूरत नहीं है। विजय नायर के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि सीबीआई ये नहीं बता रही कि अब तक की जांच मे क्या मिला? एक दिन सिर्फ एक घंटे की पूछताछ हुई। रमेश गुप्ता ने सीबीआई की रिमांड की मांग का विरोध करते हुए उन्हें रिमांड की जगह पर न्यायिक हिरासत में भेजने की कोर्ट से मांग की। लेकिन अदालत ने फिलहाल नायर को सीबीआई की कस्टडी में भेजा है।
बता दें कि पिछले महीने के अंत में विजय नायर को गिरफ्तार किया गया था। शराब घोटाले से जुड़े मामले में यह पहली गिरफ्तारी थी। सीबीआई ने मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘ओनली मच लाउडर’ के पूर्व सीईओ बिजनेसमैन विजय नायर को कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ की थी। पूछताछ की अवधि खत्म होने के बाद जांच एजेंसी ने कस्टडी की अवधि को आगे बढ़ाए जाने की अपील अदालत से की थी। बता दें कि इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। विजय नायर के अलावा समीर महेंद्रू को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में एमके नागपाल की स्पेशल कोर्ट ने समीर महेंद्रू को ईडी की रिमांड पर 6 अक्टूबर तक के लिए भेजा है। समीर दिल्ली के जोर बाग स्थित डिस्ट्रीब्यूटर ग्रुप इंडोस्प्रीट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।