मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नही ले रही हैं। इस बार चोरों ने आर्मी डिपो को ही अपना निशाना बना लिया चोरों ने कैंट थाना स्थित आर्मी की सीएसडी डिपो से करीब 8 लाख रूपए का सामान चुरा लिया। लेकिन घेराबंदी करते हुए पुलिस ने 8 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों से करीब 4 लाख रूपए का सामान और साथ ही सामान लोड करने की गाड़ी भी बरामद किया है।
दरअसल पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह चोर रस्सी के सहारे पहले आर्मी डिपो के अंदर पहुंचे और फिर डिपो की एक खिड़की को काटकर करीब 8 लाख रुपए के नेस्कैफे कॉफी और आयोडेक्स समेत कई सामान की चोरी कर गए। मुखबिरों के माध्यम से पुलिस को पता चला कि चोरी के आरोपी सिविल लाइन स्थित खड़े हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चुराए गए सामान को बेहद कम दाम पर बेचने की जुगाड़ कर रहे थे। आरोपी पहलवान बाबा स्थित दुकानों पर नेस्कैफे के पैकेट और आयोडेक्स के कार्टून आधे कीमत में बेचने की कोशिश कर रहे थे। और इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार आर्मी क्षेत्र में लागातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। इससे पहले ऑर्डिनेंस फैक्टरी खमरिया में टंगस्टन रॉड चोरी का मामला सामने आया था। हालांकि चोरी फैक्ट्री के ही तीन कर्मचारियों ने की थी। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
बता दें कि जबलपुर का आर्मी एरिया जिस तरह से संवेदनशील एरिया में गिना जाता है। और उसमें इस तरह से चोरी करना केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। साथ ही आर्मी पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं। इस एरिया में आर्मी की भी अपनी एक अलग सुरक्षा व्यवस्था होती है। लेकिन इसके बावजूद आर्मी के डिपो में इस तरह से चोरी करना अपने आप में बेहद गंभीर मामला है।