दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 412 मामले सामने आए हैं। सितंबर के महीने में कुल 693 मामले सामने आए थे। इस साल 2022 में अब तक 937 मामले सामने आए हैं और डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है।
दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश के चलते मच्छर जनित बीमारियों के मामलों में तेजी देखने को मिली है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, केवल इसी महीने 28 सितंबर तक डेंगू के 937 मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह 2017 के बाद से एक जनवरी से 28 सितंबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सर्वाधिक संख्या है। साल 2017 में डंगू के कुल 2152 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, इस साल मच्छर जनित बीमारी के कारण अब तक किसी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है।
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले माह कहा था कि इस बार बारिश का दौर लंबा चलने से डेंगू का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंंने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से एंटी डेंगू एक्शन प्लान तैयार करने को कहा था। केजरीवाल ने डेंगू के बढ़ने मामलों को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद यह बात कही।