भदोही के औराई में पूजा पंडाल में लगी आग में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। अब भी 50 से ज्यादा लोग अलग अलग अस्पतालों में भर्ती है। भदोही के अलावा वाराणसी के मंडलीय और बीएचयू अस्पताल व प्रयागराज में लोगों को भर्ती कराया गया है। नवरात्र की सप्तमी पर रविवार की रात लगी आग से दो लोगों की रात में ही मौत हो गई थी। तीन लोगों ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। दो अन्य की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही हैं।
सीएम योगी के निर्देश पर वाराणसी पुलिस कमिश्नर के साथ ही भदोही और मिर्जापुर के आला अधिकारी अस्पतालों में डटे हुए हैं। इस बीच पूजा समिति के अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हादसे में मारे गए लोगों की जानकारी देते हुए भदोही डीएम गौरांग राठी ने बताया कि जय देवी (40), हर्ष वर्धन (10), नवीन (12) निवासी पुरुषोत्तमपुर, आरती चौबे (48) निवासी सेउर और अंकुश सोनी निवासी जेठीपुर की मौत हुई है। हादसे में कुल 66 लोग झुलसे हैं।
इसमें 42 का वाराणसी में, चार का प्रयागराज में और 18 का भदोही में उपचार चल रहा है। भदोही के एडीएम और सीडीओ घायलों का उपचार वाराणसी और प्रयागराज में करा रहे हैं। बताया कि अंकुश सोनी का सोमवर को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। अफसर लगातार मौके और अस्पतालों में डटे हैं।
वहीं, पूजा समिति के अध्यक्ष समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जांच टीम ने मर्करी लाइट के फटने के कारण आग लगने की बात कही है।
औराई प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि मामले में आला अधिकारियों के आदेश पर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप उर्फ बच्चा यादव के साथ ही अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 304ए, 337, 338, 326 व बिजली चोरी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपित को हिरासत में लिया गया हैं। एडीएम की अगुवाई में गठित जांच टीम ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया है। रिपोर्ट में कहा कि मर्करी लाइट फटने के कारण आग लगी।