बेरीनाग थाने में तैनात काशीपुर गढ़वाल सभा निवासी कांस्टेबल संजय रावत का शव शनिवार को भनोली तहसील क्षेत्र के तलेट बैंड के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में जांच में जुट गई है। पुलिस मौके के हालात देखते हुए मामले को संदिग्ध मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।
शनिवार को अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दन्या कस्बे के तलेट बैंड के पास मवेशी चराने गए बच्चों ने जंगल में पेड़ से एक शव लटका होने की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना दन्या पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में तैनात कांस्टेबल संजय रावत (42) पुत्र भोपाल सिंह रावत निवासी बाजखेत मानिला सल्ट, हाल निवासी गढ़वाल सभा, काशीपुर (यूएसनगर) के रूप हुई।
पुलिस ने बताया कि संजय रावत बीती 29 सितंबर से लापता चल रहे थे। वह 2001 बैच के कांस्टेबल थे। इससे पहले वह यूएस नगर में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलने पर देर शाम मृतक का भाई और अन्य परिजन भी दन्या पहुंच गए थे।
एनएच से लगी खाई में मिली बाइक : कांस्टेबल संजय बेरीनाग से बाइक यूके 18-9638 से निकले थे। उनकी बाइक शनिवार को हाईवे से लगी गहरी खाई से बरामद हुई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
थाना बेरीनाग में तैनात सिपाही का दन्या के पास जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।