यूपी के उन्नाव जिले के नानामऊ घाट पर शुक्रवार दोपहर दादी के अंतिम संस्कार में गए दो सगे भाई गंगा में डूब गए। मां की मौत से दुखी छोटे बेटे ने गंगा में छलांग लगा दी। उसे बचाने बड़ा बेटा कूदा मगर दोनों डूबने लगे। उन्हें बचाने कूदे दोनों पौत्र गहरे पानी में समा गए। उनकी खोजबीन जारी है।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रूरी सादीपुर की रामकौरा की गुरुवार को मौत हो गई थी। शुक्रवार दोपहर नानामऊ गंगा तट पर अंतिम संस्कार हो रहा था। इसी बीच रामकौरा के छोटे बेटे मिंटू उर्फ मुनेश ने मां की मौत से दुखी होकर गंगा में छलांग लगा दी। उसे बचाने उसके बड़े भाई कमलेश ने भी छलांग लगा दी। दोनों डूबने लगे तो कमलेश के बेटे राकेश व आकाश दोनों को बचाने कूद पड़े।
चारों को डूबता देख कुछ लोगों ने मिंटू और कमलेश को बाहर निकाल लिया मगर राकेश व आकाश गहरे पानी में चले गए। उनका कहीं पता नहीं चला। पुलिस गोताखोरों से तलाश करा रही है। घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। एसडीएम उदित नारायण सेंगर पुलिस कर्मियों के साथ दोनों भाइयों को खोजवाने में लगे हैं।
लुधियाना में मजदूरी करते थे दोनों भाई
गंगा में लापता दोनों भाई लुधियाना में मजदूरी करते थे। कुछ दिन पहले ही घर आए थे। बड़े भाई राकेश की पिछले साल शादी हुई थी। आकाश अभी अविवाहित है।